प्रधानमंत्री आवास योजना : अपने खुद के मकान हेतु 18 जुलाई तक निगम में कर सकते हैं आवेदन

Pradhan Mantri Awas Yojana: You can apply for your own house in the corporation till July 18

कोरबा 28 जून 2024 – प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निगम द्वारा कार्पोरेशन साईट दर्री में निर्मित किए गए आवासीय फ्लैट लेने के इच्छुक पात्र व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन 18 जुलाई तक नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में जमा करा सकते हैं।


नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कार्पोरेशन साईट दर्री में प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक ’’ मोर मकान-मोर आस ’’ योजनांतर्गत आवासीय फ्लैटों का निर्माण कराया गया है। निर्मित कराए गए इन 103 आवासीय फ्लैटों में भूतल पर 19 फ्लैट तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तलों पर 28-28 फ्लैट स्थित हैं, प्रत्येक फ्लैट का कारपेट एरिया 325 वर्गफिट है तथा इन फ्लैटो की अनुमानित मूल्य 03 लाख 25 हजार रूपये रखा गया है। निगम द्वारा पूर्व में इन फ्लैटो हेतु 27 जून तक आवेदन मंगाए गए थे, किन्तु अब आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 18 जुलाई 2024 तक कर दिया गया है। फ्लैट के लेने के इच्छुक व पात्र हितग्राही अब 18 जुलाई तक अपने आवेदन निगम कार्यालय साकेत भवन में जमा करा सकते हैं।

आवास हेतु पात्रता

प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्मित इन आवासगृहों को प्राप्त करने हेतु व्यक्ति की पात्रता निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार व्यक्ति को निगम क्षेत्र में 31 अगस्त 2015 के पूर्व से निवासरत होना चाहिए तथा वर्ष 2011 की जनगणना सूची में नाम होना चाहिए। इसी प्रकार पूरी परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रूपये कम हो तथा देश के किसी भी स्थान पर पक्का आवास नहीं होना चाहिए। हितग्राही को छत्तीसगढ़ प्रदेश का मूलनिवासी होना अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र के प्रारूप हेतु नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।