पूर्वी और सगुन ने किया कमाल,शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीती ,दोनों खिलाड़ी कोरबा के

बालिका दिवस पर छत्तीसगढ़ को दिलाया पदक


रायपुर/कोरबा /गुजरात के वड़ोदरा शहर के वघोड़िया स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स वड़ोदरा गुजरात में अस्मिता ताईक्वाडो वूमेंस लीग खेलो इंडिया का आयोजन 20 से 22 सितंबर तक आयोजित किया। गया त्छत्तीसगढ़ ताइक्वाडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के 36 खिलाड़ियो ने प्रदेश का टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए २ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया दोनों खिलाड़ी कोरबा ज़िले से है पूर्वी कवर कैडेट वर्ग में अंडर 55 किलोग्राम वजन समूह में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता है

वही सगुन जांगड़े ने भीं कैडेट वर्ग अंडर 58 किलोग्राम में उम्दा प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए कांस्य पदक अर्जित किया है। ज़ोनल स्तर की असमिता खेलों इंडिया लीग छ्त्तीसगढ़ सहित मेज़बान गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , राजस्थान , हरियाणा, चण्डीगढ़, हिमाचल प्रदेश उतराखण्ड , जम्मू काशमीर , लद्दाख , साईं , मध्य प्रदेश, के क़रीब 600 खिलाड़ियो के मध्य मुक़ाबला हुआ जिसमें राज्य इन दोनों खिलाड़ियो ने पदक जीते है खिलाड़ियो की जीत पर छत्तीसगढ़ ताईक्वाडो संघ के अध्यक्ष टी एस सिंहदेव, ज़िला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल सचिव लोकेश राठौर ने बधाई दी है।
बॉक्स पूर्वी और सागुन दोनों अब कर्नाटका के शिवमोगा शहर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगीता में हिस्सा लेने जाएगी।