पुलिसकर्मियों के तबादले, कई ASI सहित इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर

Policemen were transferred, many ASIs and other policemen were transferred from one place to another

कोरबा 4 मार्च 2025। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एएसआई सहित कई पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। नगरीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद एसपी ने पुलिसिंग में कसावट लाने की दिशा में ये ट्रांसफर आदेश जारी किया है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जारी आदेश में 4 एएसआई सहित कुल 9 पुलिसकर्मियों को तबादला किया गया है। वहीं कई पुलिसकर्मियों को लाइन से थाने में पोस्टिंग दी गयी है। देखिये पूरी सूची….