रायगढ़ शहर में फेरी कर सामान बचने वालों की ली पुलिस ने ली क्लास

Police took class of those who saved goods by hawking in Raigarh city

थाना प्रभारियों ने मुसाफिरी दर्ज कराने और आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की दी समझाइश

रायगढ़, 21 फरवरी । संदिग्धों और मुसाफिरों की जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर आज रायगढ़ शहर के थाना कोतवाली, कोतरारोड़, चक्रधरनगर और जूटमिल क्षेत्र में घूम-घूम कर सामानों की फेरी करने वाले, सडक किनारे जडी बूटी, कपड़े,खिलौने बेचने वाले तथा गैस चूल्हा आदि रिपेयर करने वालों को पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में तलब कर उनके वास्तविक पते, वर्तमान गतिविधियों तथा मुसाफिरी दर्ज कराने की जानकारी लिया गया ।

कुछ फेरीवालों ने थाने में मुसाफिरी दर्ज नहीं कराये थे उन्हें फटकार लगा कर उनका मुसाफिरी दर्ज किया गया । थाना प्रभारियों द्वारा फेरीवालों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर सामान्य जीवन व्यतीत करने की समझाइए दी गई है और गलत काम धंधों में पाए जाने से कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देकर छोड़ा गया है ।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर बीते दिनों जिले के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत निवासरत सजायाफ्ता और संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल रहे आरोपियों की वर्तमान गतिविधियों की जांच का अभियान थाना स्तर पर चलाया गया था ।