शादी का रस्म के बीच दूल्हे को उठा ले गई पुलिस शादी के मंडप की जगह  पहुंच गया हवालात

Police took away the groom in the middle of the wedding ceremony, instead of the wedding venue he was sent to jail

कोरबा में बारात निकलने ही वाली थी कि तभी दूल्हे को मंडप से पुलिस उठा ले गई। प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। पीड़िता ने कहा कि शादी का वादा कर गर्भवपात और दूसरे से शादी करने जा रहा है।

कोरबा की सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने एक दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है, जो विवाह रचाने के लिए बारात लेकर निकलने की तैयारी में था। आरोपी दूल्हे पर दूसरी युवती से शारीरिक शोषण करने का आरोप है। विवाह की जानकारी मिलने पर पीड़ित पक्ष ने इस बारे में पुलिस से शिकायत की थी। जिस पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

विवाह के नाम पर युवक ने कई मौके पर अनैतिक रिश्ते बनाए और दवाब डालने पर दवाई भी खिलाई। युवती चाहती है कि अब उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। पीड़िता ने बताया कि युवक मुल्तान शक्ति जिले का रहने वाला है और कोरबा में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था। मोबाइल के जरिए उसका उससे संपर्क हुआ और व्हाट्सएप पर बातचीत करते-करते दोस्ती हुई।

दोस्ती फिर प्यार में बदल गई। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ अनैतिक काम भी किया और वह दो बार गर्भवती भी हो चुकी थी। जिसे दवा खिलाकर युवक ने शादी का झांसा देकर गर्भपात कराया। पीड़िता ने बताया कि उसके दोस्तों के माध्यम से पता चला कि युवक चोरी चुपके किसी और से शादी कर रहा है। तब उसने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की है।