होली पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्त:कोरबा में 17 चालकों से वसूला 1.70 लाख का जुर्माना; पुलिस की विशेष चेकिंग जारी

Police strict on drunk drivers on Holi: 1.70 lakh fine collected from 17 drivers in Korba; Special checking by police continues

कोरबा,12 मार्च 2025। जिले में होली त्योहार को देखते हुए नशा करके गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस सख्त है। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के 17 मामलों में कुल 1.70 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने लोगों से सुरक्षित होली मनाने की अपील की है। सर्वमंगला, सीएसईबी, मानिकपुर और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया। निहारिका घंटाघर पर देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा कुसमुंडा, बालको, दीपका और कटघोरा थाना क्षेत्र में भी जांच की गई।

पुलिस ने होली के मद्देनजर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर की कई थाना चौकियों में सघन जांच की जा रही है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में मुख्य चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। शराबी वाहन चालकों, तीन सवारी वाहनों और तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ 40 लोगों पर कार्रवाई की गई। नो एंट्री जोन में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर भी चालान किया गया।


यातायात नियमों का पालन करने की अपील


पुलिस ने नागरिकों से नशे में वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। माता-पिता से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने परिजनों को नशे की हालत में वाहन न चलाने दें। पुलिस का कहना है कि छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है।