मासूम बच्चे की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर की थी हत्या, खुलासे बाद पुलिस ने नाबालिग सहित 2 को किया गिरफ्तार

Police solved the mystery of the murder of an innocent child, the child was kidnapped for ransom and then murdered, after the revelation, police arrested 2 people including a minor

बलरामपुर 9 अक्टूबर 2024। बलरामपुर जिला में 10 साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या की गुत्थी को सुलझाने में बड़ी सफलताा हासिल की है। बताया जा रहा है कि वारदात में शामिल नाबालिग सहित दो आरोपियों ने फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था। अपहरण के बाद बच्चे के पिता से पैसों की डिमांड करते, इस बीच बच्चे के लगातार विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी हत्या कर लाश ठिकाने लगा दिया था। अंधे कत्ल की इस गुत्थी को सुलझाने के बाद पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि बलरामपुर जिला के बलंगी पुलिस चैकी क्षेत्र में रहने वाले राम अशोक पाल का 10 वर्षीय बेटा 2 अक्टूबर को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। 3 अक्टूबर को परिजनों ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट बलंगी चौकी में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस भी परिजन व ग्रामीण के साथ बालक की खोजबीन में जुटी थी। इसी दौरान 6 अक्टूबर को लापता बच्चे की लाश सड़े-गले हालत में मोरन नदी के किनारे धवघटवा जंगल मेें ग्रामीणों ने देखा। घटना की जानकारी के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस इस पूरे घटना को हत्या से जोड़कर विवेचना कर रही थी।

पुलिस की जांच के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने गांव में ही रहने वाले 19 वर्षीय रविपाल और एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।  पूछताछ में दोनों लड़को ने बच्चे की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों ने बताया कि बच्चे का पिता कुछ दिन पहले नई बाइक लेने की बात कह रहा था। इस पर आरोपियों को उसके पिता के पास नकद रकम होने की आशंका पर नियत खराब हो गया। इसके बाद पैसों के लिए दोनों आरोपियों ने बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर की शाम आरोपियों ने मासूम बच्चे का अपहरण करने के बाद उसे जंगल ले जा रहे थे।

उसके लगातार विरोध करने पर आरोपियों ने उसका गला घोंट दिया। इसके बाद भी जब उसकी मौत नही हुई, तब उन्होने बच्चे के शर्ट से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। बच्चे की हत्या करने के बाद जब आरोपी वापस गांव लौटे, तब बच्चे की खोजबीन और पुलिस का दबाव देखकर आरोपियों ने फिरौती मांगने का साहस नहीं जुटा पाए। आरोपियों के इस खुलासे के बाद पुलिस ने नाबालिग सहित मुख्य आरोपी रविपाल को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के मामले में गिरफ्तार अपचारी बालक को बाल सुधार गृह और आरोपी रविपाल को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।