पुलिस ने 4 मालवाहकों को किया जब्त

Police seized 4 cargo vehicles

रायपुर, 26 मई 2024। मालवाहक से सवारी ढोने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग अभियान चला रहा है। इस जांच के बाद भी चालक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि तीसरे दिन फिर से विभाग के उड़नदस्ता ने चार वाहनों को जब्त किया। इन सभी में सामान के जगह लोग ठूंस-ठूंस कर बैठे व खड़े हुए थे। सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग सख्त हुआ और तीन दिन मालवाहक से सवारी ढोने वाले वाहनों की धरपकड़ और कार्रवाई कर रहा है। जांच अभियान का शनिवार को तीसरा दिन था। इस दौरान विभाग के उड़नदस्ता दल रतनपुर मार्ग पर रानीगांव के करीब जांच की। इस दौरान उन्हें एक माजदा नजर आया, जिसमें कुछ लोग बैठे और कई खड़े हुए थे।

लगभग 25 से 30 की संख्या में मौजूद यह सभी लोग श्रमिक हैं। इस पर माजदा को जब्त किया गया। वहीं एक अन्य टीम रायपुर मार्ग पर सरगांव के करीब जांच कर रही थी। इस जांच में एक या दो नहीं बल्कि तीन पिकअप ऐसे पकड़ में आए, जो श्रमिकों को बैठाए हुए थे। चूंकि यह मोटर व्हीकल एक्ट का खुला उल्लंघन है। इसलिए उनके चालकों के खिलाफ भी वाहन जब्ती की कार्रवाई की गई। इस जांच से मालवाहक चालक व इसके मालिक सकते में नजर आए। विभाग का कहना है कि यह जांच अभी नहीं थमेगी। इसी तरह किसी भी मार्ग पर औचक जांच कार्रवाई की जाएगी। इसलिए नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।