पुलिस ने बरामद किए 6 जिंदा प्रेशर कुकर बम, मौके पर बम डिस्पोजल टीम ने किया नष्ट

Police recovered 6 live pressure cooker bombs, bomb disposal team destroyed them on the spot

कोंडागांव, 06 सितम्बर 2024/ कोंडागांव पुलिस ने 6 नग जिंदा प्रेशर कुकर बम बरामद किए. पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से धनोरा मांड गांव क्षेत्र के बीच प्रेशर कुकर बम लगाया गया था. कोंडागांव पुलिस फोर्स एवं बम डिस्पोजल टीम ने सभी बम को सावधानीपूर्वक मौके पर नष्ट किया.