पुलिस ने जुए के अड्डे पर की छापेमारी, 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार, ताश पत्ती समेत 58 हजार रुपये जब्त

Police raided a gambling den, arrested 10 gamblers, seized 58 thousand rupees along with playing cards

दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग के कुर्सीपार पुलिस ने 10 जुआरियों को हिरासत में लिया है आरोपियों के पास से लगभग 60,000 ₹ भी जप्त किए गए हैं ।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता नवीन कानून के तहत धारा 5 जुआँ एक्ट की कार्यवाही भी की गई दरअसल कुर्सी पार पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी की कुछ लोग लगातार कुछ दिनों से राम चौक में श्रीराम मेडिकल के ऊपर कमरा किराए पर लेकर जुआ खेलते हैं इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापे मार कार्रवाई की और सभी जुआरियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कार्यवाही की.