कोरबा के होटल और स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, कमरें से आपत्तिजनक हालत में सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की 7 लड़कियों के साथ मिले 5 पुरूष

Police raid in Korba's hotel and spa center, 5 men found with 7 girls from Sikkim, West Bengal and Raipur in objectionable condition in the rooms

कोरबा 8 फरवरी 2025। कोरबा में पुलिस ने एक होटल और स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दोनों जगह से 7 लड़कियों के साथ 5 पुरूषों को आपत्ति जनक हालत में पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आयी सभी लड़कियां सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की रहने वाली है।

सेक्स रैकेट का ये पूरा कारोबार कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थानांतर्गत राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में बाहर से लड़कियां बुलाकर सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत पुलिस को मिली थी। मुखबिर से आज पुलिस को पुख्ता सूचना मिलने के बाद कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस टीम ने दोनों स्थान पर छापामार कार्रर्वा की। कोरबा सीएसपी की मौजूदगी में हुए इस कार्रवाई में राज होटल से पुलिस टीम ने 4 पुरुष और 4 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

वहीं सनराइज स्पा सेंटर में पुलिस की टीम ने एक पुरुष और एक महिला को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। कोरबा सीएसपी ने बताया कि इसके अलावा 2 अन्य महिलाएं भी संदिग्ध अवस्था मे मिली। पुलिस की जांच में पाया गया कि इन दोनों स्थानों से पकड़ी गयी लड़कियां और महिलांए सिक्किम, पश्चिम बंगाल एवं रायपुर की रहने वाली हैं।पुलिस मौके पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। कोरबा सीएसपी ने बताया कि पुलिस मौके से पकड़ी गयी महिला और पुरूषों के साथ ही होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।