पुलिस, नक्सली मुठभेड़ अपडेट : जवानों ने एक नक्सली को किया ढेर,मौके से शव सहित हथियार भी बरामद…

Police, Naxalite encounter update: Jawans killed a Naxalite, recovered weapons along with the body from the spot…

धमतरी 23 जून 2024। छत्तीसगढ़ के धमतरी में जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जवानों ने मौके से एक अज्ञात नक्सली का शव और एक नग एसएलआर सहित नक्सल साहित्य दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किया है,इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों की घायल होने की संभावना भी जताई जा रही है।

बता दे कि डीआरजी नगरी की टीम खल्लारी थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सल विरोधी आभियान पर निकले थे,उसी दौरान जवानों मुहकोट, आमझर के जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी,इस दौरान जवानों के जवाबी कार्रवाई, फायरिंग में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली बैकफुट पर चले गए और जंगल का सहारा लेकर मौके से भाग निकले।

बताया जा रहा है कि जवानों ने सर्चिंक के दौरान घटना स्थल से एक अज्ञात माओवादी का शव सहित हथियार नक्सल साहित्य और नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामाग्री बरामद कर वापस कैंप लौट गए है।