आचार संहिता लगने के बाद एक्शन में पुलीस,568 लोगों के खिलाफ किए कार्रवाई, चाकू,गांजा और शराब भी जप्त….

Police in action after imposition of code of conduct, action taken against 568 people, knives, marijuana and liquor also confiscated…

धमतरी 20 अप्रैल 2024।आचार संहिता लगने के बाद धमतरी पुलीस एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहा है,लोक सभा चुनाव को देखते हुए धमतरी पुलिस द्वारा आचार संहिता लगने के बाद अब तक आदतन अपराधियों और आरोपियों के विरुद्ध कुल 419 प्रकरणों में 568 व्यक्तियों के विरुद्ध किया गया प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है।आबकारी एक्ट के कुल 54 प्रकरण 59 आरोपी, कुल 462.42लीटर, कीमती 137670 रूपये,किया गया जब्त नारकोटिक्स एक्ट,गांजा के दो प्रकरण में 4 व्यक्ति 11किलो 748 ग्राम कीमती 2,29480 – रुपये जप्त किया गया है।

वहीं आर्म्स एक्ट के तहत कुल 8 प्रकरणों में 8 व्यक्ति के विरुद्ध 8 नग बटंची एवं स्टील चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत की कार्रवाई की गई है,जुआ के कुल 05 प्रकरणों में 22 व्यक्तियों एवं सट्टा के कुल 08 प्रकरणों में कुल 08 व्यक्तियों से कुल जुमला 68120/-रूपये जब्त कर आरोपियों विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही।

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 को निष्पक्ष,निर्भिग्य एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने वर्ष 2024 चुनाव आचार संहिता लगने के से अब तक धारा 110 सीआरपीसी.के तहत 07 प्रकरणों पर 07 लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही कि गई है,तथा धारा 107,116(3) सीआरपीसी. के कुल 375 प्रकरणों में 516 लोगों के विरूद्ध कि प्रतिबंध कार्यवाही की गई है एवं धारा 151 सीआरपीसी.के तहत कुल 37 प्रकरणों में 45 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंध कार्यवाही की गई है।

लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए धमतरी पुलिस द्वारा आचार संहिता लगने के बाद आज तक सर्वाधिक प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया है,छ.ग.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 (जिला बदर)के तहत 04 बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण पेश किया गया हैं।

आबकारी एक्ट के कुल 54 प्रकरण 59 आरोपी, कुल..462.42लीटर,जुमला कीमती 137670/-रूपये जब्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
एवं नारकोटिक्स एक्ट के तहत गांजा के दो प्रकरण में 4 व्यक्ति(आरोपी) 11किलो 748 ग्राम कीमती 2,29480/- रुपये जब्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है…जुआ के कुल 05 प्रकरणों में 22 व्यक्ति एवं सट्टा के कुल 08 प्रकरणों में कुल 08 व्यक्ति जुमला 16 व्यक्तियों से कुल जुमला रकम 68120/-रूपये जब्त कर आरोपियों विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

आर्म्स एक्ट के तहत कुल 08 प्रकरणों में 08 व्यक्ति के विरुद्ध 08 नग बटंची एवं स्टील चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई…धमतरी पुलिस द्वारा लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जा रहा है।