पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक महिला माओवादी समेत दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Police got a big success, two Naxalites including a female Maoist surrendered

सुकमा, 06 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की पुनर्वास नीतियों का असर दिखने लगा है। सुकमा जिले में आज 1 महिला माओवादी सहित 2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। दोनों नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

दोनों नक्सलियों ने सुकमा नक्सल ऑप्स कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल रखेचा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक महिला माओवादी भी शामिल है। यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘नियद नेल्लानार योजना’ से प्रभावित होकर किया गया है।

नियद नेल्लानार योजना का असर


आपको बता दें, छत्तीसगढ़ सरकार की ‘नियद नेल्लानार योजना’ का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं।