नाबालिक अपहृता को पुलिस ने आरोपी के चंगुल से कराया मुक्त

Police freed the minor kidnapped girl from the clutches of the accused

जशपुर, 18 दिसंबर। जशपुर पुलिस ने एक नाबालिक लड़की को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया है। यह घटना थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत की है।

मामले का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 17.12.24 को एक प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बी एन एस की धारा 137(2),87 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी।

पुलिस की कार्रवाई

साइबर सेल की सहायता से नाबालिक पीड़िता की मोबाइल लोकेशन बिलासपुर उसलापुर पाए जाने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (भा. पु.से) के दिशा निर्देश व नेतृत्व में पुलिस टीम बिलासपुर उसलापुर रवाना किया गया। उसलापुर, बिलासपुर पहुंच जशपुर पुलिस द्वारा चलती ट्रेन से नाबालिक अपहृता को आरोपी रूप कुमार खूंटे के कब्जे से बरामद कर वापस जशपुर लाया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी

आरोपी रूप कुमार खूंटे पिता हेतु राम खूंटे उम्र 24 वर्ष निवासी देवरमाल देवरी जिला सक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपराध करना स्वीकार करने से आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 137(2),87 पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पुलिस टीम की भूमिका

उक्त विवेचना कार्यवाही व नाबालिक अपहृता की बरामदगी एवम आरोपी की गिरफ्तारी में डी एस डी अजाक/क्राइम भावेश समरथ, निरीक्षक रवि शंकर तिवारी प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सहायक उप निरीक्षक दिलबंधन भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।