सड़क दुर्घटना में पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की मौत, मॉर्निग वॉक पर निकली 3 महिलाओं को कंटेनर ने मारी टक्कर, दुर्घटना में एक की मौत 2 की हालत गंभीर

Police constable's wife dies in a road accident, container hits 3 women who were out for morning walk, one dies in the accident, 2 are in critical condition

जांजगीर 27 नवंबर 2024। जांजगीर जिला में मार्निंग वाॅक पर निकली महिलाओं को तेज रफ्तार कंटेनर वाहन के चालक ने चपेट में ले लिया। गाड़ी की टक्कर में तीन महिलांए गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिनमें एक महिला की जहां मौत हो गयी, वहीं 2 अन्य महिलाओं की हालत नाजुक बतायी जा रही है। गम्भीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतिका पुलिस कांस्टेबल की पत्नी है।

सड़क दुर्घटना का ये मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक आज बुधवार की सुबह लक्ष्मी भारद्वाज, ज्योति यादव और सुनीता बरेठ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। बताया जा रहा है कि पुलिस लाईन के पास सड़क किनारे तीनों महिलांए पैदल टहल रही थी। इसी दौरान डाक पार्सल लिखा तेज रफ्तार छोटा कंटेनर वाहन पीछे से आकर तीनो महिलाओं को अपनी चपेट में लेते हुए जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनो महिलांए एक दूसरे से दूर सड़क पर जा गिरी।

वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी भारद्वाज के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पैर ही मौत हुई।  ज्योति यादव और सुनीता बरेठ को गंभीर चोट आने पर दोनों को चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक प्रवीण भारद्वाज की पत्नी लक्ष्मी भारद्वाज की मौत हुई है। छोटा कंटेनर वाहन और चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।