छत्तीसगढ़ में माओवादी बने पुलिस कांस्टेबल, सिर पर था 8 लाख रुपए का इनाम

Police constable became Maoist in Chhattisgarh, had a reward of Rs 8 lakh on his head

कबीरधाम,18 अगस्त I माओवादियों के खिलाफ लड़ाई में बड़ा मोड़, कबीरधाम पुलिस ने एमएमसी क्षेत्र के दो पूर्व माओवादियों को अपने दल में शामिल किया है।

1. दिवाकर, जो कि द्वितीय वर्ती कमांडर (DVCM) थे और जिन पर 8 लाख का इनाम था, ने 2022 में आत्मसमर्पण किया था।

2. तीजू जो कि सहायक कमांडर (ACM) था और जिस पर 5 लाख का इनाम था, ने 2021 में हथियार डाल दिए थे।

अब ये दोनों पूर्व माओवादी, कबीरधाम पुलिस में कांस्टेबल के रूप में तैनात होकर समाज की रक्षा करेंगे। भक्षक बने रक्षक, यह कदम न केवल शांति और पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, बल्कि अन्य माओवादियों के लिए एक प्रेरणा भी है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए।