नशीली दवा खपाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भण्डाफोड़ 2 आरोपित गिरफ्तार

Police busted a drug smuggling gang, 2 accused arrested

जांजगीर चांपा,09 मई 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की अवैध बिक्री पर पूर्ण रूप से अवैध नशीली दवाओ पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगातार दिये गये थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांपा के नेतृत्व में चांपा पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।

थाना प्रभारी चांपा जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम को दिनांक 08.05.25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति रेल्वे ब्रिज के नीचे बेलदारपारा चांपा में अवैध रूप से नशीली दवा बेच रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये, टीम के साथ मौके पर पहुचे जो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने के फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अविनाश यादव निवासी तलवापारा जांजगीर बताया जिसके पास मिले थैला को तलाशी करने पर उसके पास से अवैध नशीली कफ सिंरफ PRIKOF -T, 120 नग तथा नशीली टेबलेट pyeevon Spas plus कुल 4,328 नग मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा नशीली पदार्थो के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि जांजगीर के दुर्गेश यादव निवासी न्यू चंदनियापारा जांजगीर के साथ मिलकर नशीली दवाओ को रखना और बेचना बताने पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा दुर्गेश यादव के मकान पर रेड कार्यवाही किया गया जो दुर्गेश यादव के कब्जे से नशीला कफ सिंरफ PRIKOF -T, 240 नग तथा नशीला टेबलेट Pyeevon Spas plus कुल 28,560 नग टेबलेट तथा नशीली टेबलेट Spasmo- proxyvin plus कुल 2,592 नग बरामद हुआ, इस तरह पुलिस टीम के द्वारा दोनो आरोपियो के कब्जे से अवैध नशीली सिरफ कुल 360 नग तथा अवैध नशीली टेबलेट कुल 35,480 नग कुल कीमती 4,08,362/ रू को जप्त किया गया। दोनो आरोपियो को धारा 21(सी) 22,29 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

प्रकरण में end to end विवेचना के तहत संलिप्त अन्य आरोपियो के गिरोह तथा अवैध नशीली पदार्थो के सप्लायर के संबंध में जानकारी एकत्रित कर प्रभावी तथा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम आरोपी –

  1. अविनाश कुमार यादव उम्र 32 वर्ष निवासी तलवापारा जांजगीर
  2. दुर्गेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी न्यू चंदनियापारा जांजगीर जिला जांजगीर चांपा

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, उनि भवानी सिंह, सउनि अरूण सिंह, मुकेश कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अजय कृष्ण चतुर्वेदी, वीरेंद्र टंडन, अमृत सूर्या, आर. शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी, डिकेश्वर साहू, मआर शकुंतला नेताम का सराहनीय योगदान रहा।