पुलिस ने झपटमारी की घटना में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Police arrested two accused in snatching incident

जांजगीर-चाम्पा, 8 सितंबर 2024: अकलतरा पुलिस ने झपटमारी की घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने देशी शराब दुकान के चखना दुकान से 15,000 रुपये झपट्टा मारकर ले जाने की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान अमन शर्मा और आनंद सिंह के रूप में की है, जो ग्राम अमोरा थाना मुलमुला के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 15,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त बलेनो वाहन क्रमांक CG11 AP 5440 बरामद किया है।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला के निर्देशन में अकलतरा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपीयो की पतासाजी की जा रही थी, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं SDOP जांजगीर प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में टीम गठीत कर आरोपियों को पकड़ा गया।