कबाड़ चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested the accused of stealing junk

कोरबा, 20 जनवरी । आज दिनांक 20.01.2024 को प्रार्थी धनाराम सूर्यवंषी पिता दाउराम सूर्यवंषी उम्र 52 वर्ष सुरक्षा उप निरीक्षक एसईसीएल गेवरा, जिला कोरबा (छ.ग.) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि एसईसीएल गेवरा ओपन कास्ट कोयला खदान होने के कारण खदान के चारों ओर लगे लोहा जाली फैंसिंग को कुछ लोग बोलेरो पिकअप क्रमांक सीजी 11 बीएच 3109 में लोहा जाली को लोड कर रहे थे, जिनमें से एक व्यक्ति को पकडे़ अन्य चोर भाग गये।

पकड़े गये व्यक्ति अपना नाम मूलचंद चन्द्राकर पिता अमृत लाल चन्द्राकर उम्र 40 वर्ष निवासी गेवरा बस्ती थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा का बताया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 31/2023 धारा 379,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में 02 व्यक्ति मूलचंद चन्द्राकर निवासी गेवरा बस्ती व मनोज बंजारे निवासी बांकीमोंगरा को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों का पतातलाष किया जा रहा है।