चोरी के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी की मशीन बरामद

Police arrested the absconding accused of theft, recovered the stolen machine

सक्ती,07 दिसंबर 2024/यह मामला सक्ती जिले का हैं। जहा साकिन नगझर व्यक्ति एक चन्द्रा केशर उद्योग चलाता है। जिन्होंने शिकायत दर्ज कर अजीत यादव पर आरोप लगाया हैं। दरअसल आरोपी अजीत यादव, जो माइनिंग खनन कार्य के लिए पोकलेन मशीन का ठेका कार्य कर रहा था, उद्योग की पत्थर तोड़ने की ब्रेकर मशीन चोरी कर ली। बरसात के समय खनन कार्य बंद होने पर आरोपी ने अन्यत्र जाने का बहाना बनाकर मशीन चुरा ली। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। आरोपी का पता लगाते हुए टीम ने उसे शहडोल से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, और चोरी की गई मशीन बरामद कर ली गई। मशीन की कीमत कीमत ₹8,00,000 बताई जा रही। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अजीत यादव को जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।