तालाब के पास जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested 5 gamblers who were gambling near the pond

धमतरी, 26 मई । ग्राम कुर्रा के तालाब के पास जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी भखारा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुर्रा के कचरा तालाब के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेल रहें हैं। जिस सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो 05 जुआडियान को पुलिस आरोपियों को मौके पर ताश जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया,कुछ आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए।

मौके पर जुआ खेलते पांच पकड़े गये व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर अपना नाम परमानंद कुर्रे ग्राम कोपेडीह ,अश्वन कुमार साहू सोरम,भीमसेन देवांगन कौव्ही,शिवशंकर दोनर, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे रामपुर का रहने वाले बताये मौके पर फड़ से 66’450/- रूपये नगद ,चार मोटर सायकिल कीमती 90,000/- रूपये पॉच नग मोबाईल-10,000/-रूपये, ताश के 52 पत्ते एवं कुल जुमला रकम 1,66,450/- रूपये समक्ष गवाहन के जब्त कर थाना भखारा के अपराध क्रमांक 87/24 धारा 3(2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

01 परमानंद कुर्रे पिता जीवनलाल कुर्रे उम्र 29 वर्ष सा० कोपेडीह, थाना भखारा जिला धमतरी I

02 अश्वन कुमार साहू पिता टामन लाल साहू उम्र 38 वर्ष साकिन सोरम थाना पाटन जिला दुर्ग I