पुलिस ने दोपिहया वाहन चोरी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Police arrested 02 accused of stealing two-wheelers

रायपुर,14 सितंबर 2024/पुलिस ने थाना गंज क्षेत्रांतर्गत लोधीपारा शीतला मंदिर पास दोपिहया वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी उड़ीसा के निवासी हैं और उन्होंने चोरी की दोपिहया वाहन को रेलवे स्टेशन मोटर साइकल स्टैंड में छिपा दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों में कुशव नाईक पिता युधिष्ठिर नाईक उम्र 20 साल और जुगल खिक्खा पिता चंद्रमणी सिक्खा उम्र 19 साल शामिल हैं। दोनों आरोपी उड़ीसा के जिला कालाहाण्डी के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दोपिहया वाहन यामहा आर 15 क्रमांक सी जी/04/एच पी/6233 जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त की है। इस मामले में थाना गंज में अपराध क्रमांक 302/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया था।