कोरबा। प्रगतिनगर मेन रोड दर्री के पास अवैध रूप से कबाड़ लेकर जा रहे पिकअप काे दर्री पुलिस ने पकड़ा। मामले में पिकअप सवार दाे लाेगाें काे पकड़ा गया है। दर्री थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने बताया कि रविवार काे पिकअप सी 11 AH 2185 में कबाड़ परिवहन किए जा रही थी
चेकिंग के दौरान,प्रगतिनगर रोड दर्री के पास उक्त पिकअप काे रुकवाया गया। जांच में लोहे का एंगल, राड, छड़, लोहा कुल ढाई टन कीमती लगभग 60,000 रू.कबाड़ लोड मिला। चोरी की संपत्ति होने की अंदेशा पर धारा 106 (1) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर माल मालिक की पतासाजी में लिया गया है/