PM मोदी का दिल्लीवालों को नए साल का तोहफा, खुलेगी हजारों लोगों की किस्मत

PM Modi's New Year gift to Delhiites, fortunes of thousands of people will change

नई दिल्ली,03जनवरी 2025 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हजारों दिल्लीवासियों को नए साल का तोहफा देने जा रहे हैं।पीएम मोदी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गियों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपेंगे।

वह 12 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी बस्तियों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और पात्र लाभार्थियों को स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबियां सौंपेंगे।

25 लाख रुपये आई है एक फ्लैट की लागत

बता दें कि नवनिर्मित फ्लैटों के उद्घाटन से दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की दूसरी सफल इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना पूरी हो गई है। इस प्रोजेक्ट का मकसद दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के निवासियों को उचित सुख-सुविधाओं से सुसज्जित बेहतर और स्वस्थ माहौल देना है।

सरकार द्वारा फ्लैट के निर्माण पर खर्च किए गए प्रत्येक 25 लाख रुपये के लिए पात्र लाभार्थी कुल राशि का 7 प्रतिशत से भी कम भुगतान करते हैं, जिसमें 1.42 लाख रुपये का नाममात्र योगदान और 5 साल के रखरखाव के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं।

प्रधानमंत्री दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं, नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (WTC) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (GPRA) टाइप-II क्वार्टर का भी उद्घाटन करेंगे।