PM मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे माँ महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ

PM Modi will virtually inaugurate Maa Mahamaya Airport on October 20

सांसद, विधायक, कलेक्टर व एसपी ने किया निरीक्षण

सरगुजा,19 अक्टूबर 2024/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अंबिकापुर के माँ महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। विमानन संचालनालय छत्तीसगढ़ व जिला प्रशासन द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों से जारी है। इसी कड़ी में सांसद चिंतामणि महाराज, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, कलेक्टर विलास भोसकर, एवं एसपी योगेश पटेल ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। सांसद चिंतामणि ने एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी ली। उन्होंने जल्द ही सारी तैयारियां पूर्ण करने विभागों को निर्देशित किया। इस दौरान कैलाश मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण से पूर्व कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तैयारियों और विभागीय दायित्वों के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद चिंतामणि ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके दायित्वों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद सरगुजा की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है।

सरगुजावासियों में अपार उत्साह है। शुभारंभ कार्यक्रम की समस्त तैयारियां चाक-चौबंद रहें। बड़ी संख्या में आमजन भी इस ऐतिहासिक पल में शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था, बैठक, लाइव प्रसारण, अतिथियों का स्वागत, साज सज्जा, मंचीय कार्यक्रम, आदि से संबंधित सभी अधिकारी एक दिन पूर्व अपनी तैयारी सुनिश्चित कर लें। बैठक में कलेक्टर भोसकर ने सभी विभागों को उनके दायित्व सौंपने हुए बेहतर तैयारी करने निर्देशित किया।