प्रयागराज 5 फरवरी 2025। देश की राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। वहीं आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डूबकी लगायी। प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे।
आपको बता दे प्रधानमंत्री मोदी आप प्रयागराज पहुंचने के बाद महाकुभ स्थल में मोटर बोट से सीएम योगी के साथ संगम पहुंचे। उन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे थे। गले में रुद्राक्ष की माला थी। मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई। मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हैलिपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के वीआईपी घाट पहुंचा। वहां से बोट से प्रधानमंत्री मोदी संगम पहुंचे। 54 दिन में PM मोदी का महाकुंभ का दूसरा दौरा है।
इससे पहले वे 13 दिसंबर को यहां आए थे।आपको बता दे प्रयागराज में आप प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए। एनएसजी और एसपीजी कमांडो चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ सुरक्षाकर्मी लोगों की जांच कर रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए शहर के एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया। संगम क्षेत्र में भीड़ की एआई कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा पीएसी और आरएएफ की भारी तैनाती की गई हैए जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।