PM Fasal Bima Yojana की लिस्ट जारी , लाभार्थी सूची में अपना नाम ऐसे करे चेक करें

PM Fasal Bima Yojana list released, check your name in the beneficiary list like this

PM Fasal Bima Yojana की लिस्ट जारी , लाभार्थी सूची में अपना नाम ऐसे करे चेक करें पीएम फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों के कारण फसल खराब होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता प्रदान करना है। किसानों की फसल खराब होने पर भी उन पर किसी प्रकार का बोझ न पड़े. सरकार की ओर से किसानों के लिए लगातार कई तरह की योजनाएं चलाई गयी हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी 2016 को की। इस योजना का लाभ देशभर के लाखों किसानों को मिल रहा है। इस योजना के माध्यम से लाखों किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को कम प्रीमियम राशि पर फसल बीमा प्रदान करते है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को सभी खरीफ फसलों के लिए केवल 2% और सभी रबी फसलों के लिए 1.5% का प्रीमियम देना पड़ता है। वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए प्रीमियम केवल 5% देना पड़ेगा। इस योजना के तहत लगभग 800000 रुपये की बीमा दावा राशि प्रदान की जाएगी।

उद्देश्य

पीएम फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों के कारण फसल खराब होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता प्रदान करना होता है।  किसानों की फसल खराब होने पर भी उन पर किसी प्रकार का बोझ न आये और सरकार की तरफ से किसानों के लिए लगातार कई योजनाएं चलाई गयी हैं।

पात्रता

  1. भारत के सभी किसान आवेदन कर सकेंगे।
  2. स्वयं की कृषि भूमि या पट्टे पर ली गई कृषि भूमि पर बीमा करा सकेंगे।
  3. अन्य फसल बीमा कंपनी का लाभ लेने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
    चेक करें

फसल बीमा योजना के लिए आप पहले से ही आवेदन कर चुके है, तो फसल बीमा सूची में अपना नाम इस तरह करे चेक –

  • इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • जिसके बाद एक पेज ओपन होगा।
  • अब लाभार्थी लिस्ट पर क्लिक करे।
  • अब एक फार्म ओपन होगा ,जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी को भरे। जैसे – अपने राज्य, जिले, ब्लॉक और गांव का नाम भरे।
  • अब फार्म को सबमिट कर दे।
  • जिसके बाद  पीएम फसल बीमा सूची ओपन हो जाएगी।
  • अब फसल बीमा लाभार्थी सूची में चेक करे।