PM ने सभी CM और डिप्टी CM को बुलाया, बीजेपी करने वाली है बड़ा मंथन, अमित शाह सहित शीर्ष मंत्री भी रहेंगे मौजूद

PM called all CMs and Deputy CMs, BJP is going to do a big brainstorming, top ministers including Amit Shah will also be present

नई दिल्ली 17 जुलाई 2024। बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक का इस महीने के अंत में दिल्ली में आयोजन किया जाएगा। बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणामों और मोदी 3.0 के पहले बजट और पहले 100 दिनों की कार्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की जाएगी। राज्यों में सरकारों तथा संगठनों के बीच बेहतर तालमेल पर भी चर्चा की जाएगी।

बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , बीजेपी अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि 23 जुलाई को केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा. जून में एनडीए द्वारा लोकसभा चुनाव जीता गया था और उसके बाद अब मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा बजट को पेश किया जाएगा।

कई राज्यों में भी जल्द ही चुनाव होने वाला है, जिसे लेकर पार्टी की तैयारियां तेज हो गई हैं. साल के अंत में महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर भी पार्टी द्वारा चर्चा की जा सकती है. महीने के अंत में आयोजित इस बैठक में बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकारों और भाजपा के राज्य संगठनों के साथ केंद्र का समन्वय भी एजेंडे का हिस्सा होगा. आम चुनावों में यूपी में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा है कि राज्य में भाजपा संगठन और सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्य बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. दोनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तलब किया था.