07 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

Placement camp will be organized on 07 March

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर कर सकते है प्राप्त

कोरबा 05 मार्च 2025/  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में 07 मार्च 2025 को प्लेसमेंट का आयोजन  किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से एनआईआईटी लिमिटेड द्वारा निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के क्रमशः 20 व 10 पद,  एचडीएफसी बैंक में वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर के 10 पद शामिल है। उपरोक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता 10वीं , 12वीं एवं स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। उक्त पदों हेतु वेतन 22 हजार से 36 हजार रुपए निर्धारित है। आईसीआईसीआई एवं एचडीएफसी बैंक में चयन के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तथा एक्सिस बैंक के लिए 18-30 वर्ष निर्धारित है। उपरोक्त रिक्त पदों का कार्यस्थल छत्तीसगढ़ राज्य है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रो के साथ 07 मार्च को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक कार्यलय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा  उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।