जमीन, सोने का सिक्का और गोवा टूर पैकेज का झांसा देकर 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी पिंटू सोनेकर गिरफ्तार…

Pintu Sonekar, the main accused who cheated people of Rs 70 lakh on the pretext of land, gold coin and Goa tour package, has been arrested…

दुर्ग,19 मई 2025/। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डिजायर ताज वेकेशन के नाम पर 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी पिंटू सोनेकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जमीन, सोने का सिक्का और गोवा टूर पैकेज का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी।

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 2022 में भिलाई तीन थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता सुषमा सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि सूर्या ट्रेजर आइलैंड में डिजायर ताज वेकेशन के नाम से एक ऑफिस खोला गया था। इस कंपनी के डायरेक्टर पिंटू सोनेकर ने एक आकर्षक योजना के तहत लोगों को 10 साल की सदस्यता लेने पर 1000 वर्गफीट जमीन, एक सोने का सिक्का और फ्लाइट से गोवा टूर (रहना, खाना, पीना सहित) का ऑफर दिया था। इस स्कीम के तहत आरोपी ने करीब 10 लोगों से लगभग 70 लाख रुपये वसूल लिए। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में कठिनाई हो रही थी। पुलिस ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया और पता चला कि वह दुर्ग स्थित अपने ससुराल आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने ने कहा कि आरोपी पिंटू के खिलाफ पूर्व में भी बिलासपुर में दो धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। इस मामले में दो अन्य आरोपी मयूर मेश्राम और प्रशांत खोपड़े अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि इस तरह के प्रलोभनों से बचें और किसी भी योजना में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल करें।