कुएं में गिरी पिकअप, बाल-बाल बचे यात्री…

Pickup fell into the well, passengers narrowly escaped…

सक्ती, 02 जुलाई  सक्ती में आम से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर कुंआ में गिर गई। इस हादसे में पिकअप में सवार 3 लोगों की जान बाल-बाल बची।

आम से लदी पिकअप कोरबा से सक्ती की तरफ जा रही थी। इसी बीच यह हादसा हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरा मामला नगरदा थाना क्षेत्र के सलिहाभांठा गांव का है।