दिवाली के मौके पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट

Petrol and diesel became cheaper on the occasion of Diwali, oil companies released new rates

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताज़ा कीमते अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दी है। तेल कंपनियों ने सुबह 6.30 बजे ही पेट्रोल और डीजल के भाव को अपडेट कर दिया था। राज्यों में माल ढुलाई शुल्क में कमी.

नई दिल्ली : छोटी दिवाली के दिन आम लोगों के लिए राहत भरा समाचार है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताज़ा कीमते अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दी है। तेल कंपनियों ने सुबह 6.30 बजे ही पेट्रोल और डीजल के भाव को अपडेट कर दिया था। राज्यों में माल ढुलाई शुल्क में कमी के कारण ईंधन की कीमतों में कमी आई है।

प्रमुख महानगरों में रेट– राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए है और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 90.76 रुपए है। चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर के बी भाव से बिक रहा है।

दूसरे प्रमुख शहरों का हाल, देखिये

शहर पेट्रोल डीजल
चंडीगढ़ 94.24 82.40
नोएडा 94.66 87.76
गुरुग्राम 94.98 87.85
लखनऊ 94.65 87.76
पटना 105.42 92.27
बेंगलुरु 102.86 88.94

बता दें की कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमतें कम हुई है। इन राज्यों में माल ढुलाई शुल्क में कमी के कारण रेट में कमी आई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मिजोरम में अब ईंधन की कीमतें घट गई हैं। ओडिशा के मलकानगिरी में पेट्रोल 4.69 रुपये और डीजल 4.45 रुपये सस्ता हुआ है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपये और डीजल 2.02 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

पिछले कई महीनों से तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। लेकिन उसके बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं। अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है। वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं।