बेवफाई की सजा मौतः पत्नी ने ‘गैरमर्द’ के साथ लड़ाया इश्क, रचाई शादी, फिर पति ने खून से लिया दगाबाजी का बदला

Pena de muerte por infidelidad: Esposa tuvo una aventura con otro hombre, se casó y luego el esposo se vengó de la traición con sangre.

गाजीपुर. जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के मर्दानपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पूर्व पति जयप्रकाश राम ने अपनी पूर्व पत्नी वंदना देवी (28 वर्ष) की खेत में चरी काटते समय फावड़े से निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

बता दें कि वंदना की पहली शादी 10 वर्ष पहले जयप्रकाश राम के साथ हुई थी. दोनों के एक बच्चे के बाद रिश्ते में दरार आ गई. वंदना ने गांव के ही शैलेन्द्र राम से प्रेम संबंध बनाए और उसके साथ दिल्ली चली गई, जहां उन्होंने प्रेम विवाह किया. इस रिश्ते से वंदना के तीन बच्चे भी हुए. करीब एक माह पहले वंदना और शैलेन्द्र गांव लौट आए थे.

घटना के दिन वंदना अपनी जेठानी कौशल्या देवी (40 वर्ष) के साथ खेत में चरी काट रही थी. उसी दौरान जयप्रकाश राम ने अचानक हमला कर दिया और वंदना के सिर पर फावड़े से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बचाव करने आई कौशल्या को भी जयप्रकाश ने घायल कर दिया. कौशल्या को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी जयप्रकाश राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.