Transfer News: पीसी मिश्रा को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

PC Mishra got additional responsibility, state government issued order

रायपुर 11 सितंबर 2024। पीसी मिश्रा को संचालक सामाजिक अंकेक्षण का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। पीसी मिश्रा अबी संचालक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंजायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमारो हैं। संविदा पर कार्यरत पीसी मिश्रा को अतिरिक्त जिम्मेदारी का आदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से जारी कर दिया गया है।