दंतेवाड़ा /छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीद 10 डीआरजी जवानों को बंदूकों की सलामी दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आदि ने शहीद जवानों के अर्थी को कंधा दी। 26 अप्रैल की नक्सल हिंसा की इस घटना में डीआरजी के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हुए है। मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया।
इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद दीपक बैज, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सांसद फूलोदेवी नेताम, बीजापुर विधायक विक्रम मडांवी, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल विवेकानंद सिन्हा, बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी बस्तर सुंदरराज पी., कलेक्टर विनीत नन्दनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि 26 अपै्रल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर आईईईडी हमला हुआ। जवान आॅपरेशन पर निकले हुए थे. इसी दौरान नक्सलियों ने अरनपुर के पालनार क्षेत्र में जवानों से भरी गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया। नक्सलियों द्वारा करीब 50 किलो की आईईईडी का इस्तेमाल किया गया था। धमाके से सड़क में 10 फीट गहरी गड्ढे हो गई थी। शहीदों में प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, गोपनीय सैनिक जयराम पोडियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी सहित एक निजी वाहन चाहक धनीराम यादव शामिल हैं।