पटवारियों की हड़ताल खत्म, मंत्री से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म करने का लिया फैसला

Patwaris' strike ends, decision to end strike taken after meeting the minister

रायपुर 18 जुलाई 2024। 11 दिनों से चली आ रही पटवारियों की हड़ताल आज खत्म हो गयी है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से हुई मुलाकात और लंबी चर्चा के बाद पटवारियों ने हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया है। खुद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मीडिया को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर चर्चा हुई है, जिसके बाद वो आज से अपनी हड़ताल को खत्म कर रहे हैं। वो आज से ही काम पर वापस लौट जायेंगे। राजस्व मंत्री ने कहा कि पटवारियों की मांगों सहमति बन गयी है।

आपको बता दें कि आज से काम पर पटवारी लौटेंगे। पिछले 11 दिनों से प्रदेश भर के पटवारी हड़ताल पर थे, जिसकी वजह से काम काफी प्रभावित हो रहा था। 32 बिंदुओं को लेकर पटवारी प्रदर्शन कर रहे थे। पटवारियों से मुलाकात के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पटवारी अब काम पर लौटेंगे। पहले भी बताया है कोई बड़ी बात नहीं है,छोटी सी बात थी अब उस पर सहमति बन गई है और अब पटवारी संघ अपने काम पर वापस लौटेंगे। संसाधन भत्ता देने की मांग थी, जो पूर्ववर्ती सरकार ने कहा था इस पर बात नाराजगी थी। पहले भी चर्चा हुई थी पर सार्थक निर्णय नहीं आया था। अब सहमति बन गई हैष।