पटवारी गिरफ्तार: 22 लाख के लोन घोटाले में पटवारी को किया गिरफ्तार,

Patwari arrested: Patwari arrested in 22 lakh loan scam,

जांजगीर चांपा 15 मई 2024। 22 लाख के लोन घोटाले में पुलिस ने पटवारी को गिरफ्तार किया है। जांजगीर-चांपा में फर्जी ऋण पुस्तिका जारी कर बैंक से 22 लाख रुपए लोन निकालने का पटवारी पर आरोप था। दरअसल बिर्रा थाना में प्रार्थी नम्मू लाल पटेल द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि तत्कालिन पटवारी हल्का नंबर 11 सिलादेही दयाराम साहू ग्राम तालदेवरी एवं परमानंद पिता किरी राम कर्ष ग्राम पवनी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ द्वारा मिलकर फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी किया है।

मामले में तत्कालीन पटवारी दयाराम साहू व उसके सहायक ताराचंद पटेल के अपराधिक षडयंत्र कर फर्जी तरीके से इन्ही खसरा नंबरों की फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर लिया और ऋण पुस्तिका में पटवारी तहसीलदार राजस्व निरीक्षक का सील हस्ताक्षर कर फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार किया। आरोपी परमानंद कर्ष के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर पटवारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर किया गया। वही आरोपी ने अपने नेट आईडी में लगभग 12 एकड़ बनाकर ऑनलॉईन से बी-1 एवं अन्य दस्तावेज से परमानंद पित किरी राम कर्ष द्वारा कूटरचित करते हुए एचडीएफसी बैंक राजिम जिला गरियाबंद से लगभग 22 लाख रुपए का कूटरचित करते हुए फर्जी दस्तावेज से धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़ा कर लोन लिया गया।

पटवारी जांच पर तत्कालिन हल्का पटवारी दयाराम साहू द्वारा ही आनलाईन हस्ताक्षर करना पाया गया,इसके चलते उसे धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस मामले में पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। अब पटवारी को गिरफ्तार किया गया है।