यात्रीगण कृपया ध्यान देवें.. रेलवे ने एक बार फिर रद्द की ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें लिस्ट…

2 Min Read

Train Cancelled List : यात्रीगण कृपया ध्यान देवें.. रेलवे ने एक बार फिर रद्द की ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें लिस्ट… हिमाचल प्रदेश के ऊना से दिल्ली तक चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा को मंगलवार को तीन दिन बाद फिर से बहाल कर दिया गया। इसे पंजाब एवं हरियाणा में किसानों के आंदोलन के चलते निलंबित कर दिया गया था। वहीं, रेलवे बोर्ड ने ऊना से चलने वाली तीन यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया है। ऐसे में जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन दोबारा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है।

- पूरी खबर सुने -

ये ट्रेनें हुई रद्द

- Advertisement -
Ad imageAd image

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड ने ऊना-चंडीगढ़-अंबाला, ऊना-सहारनपुर-हरिद्वार और दौलतपुर चौक-अंब-अंदौरा-चंडीगढ़-अंबाला मार्ग पर चलने वाली यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण इन ट्रेन को निलंबित करना पड़ा और तीनों ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।

- Advertisement -
Ad imageAd image

तीन दिन बाद बहाल की गई जन शताब्दी एक्सप्रेस 

ऊना रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रोदाश सिंह ने बताया कि जन शताब्दी एक्सप्रेस की सेवा मंगलवार को बहाल कर दी गई, लेकिन तीन यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के कारण पिछले कुछ दिनों से ऊना आने वाली कुछ ट्रेन में विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस भी कल रात तीन घंटे की देरी से ऊना पहुंची। जन शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 4.55 बजे ऊना से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment