यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रुट के यात्रियों को होगी असुविधा, ये 8 ट्रेनें हुई रद्द

Passengers please note, passengers on this route will face inconvenience, these 8 trains have been cancelled

रायपुर,18 जुलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के तहत 8 ट्रेनें 19, 20 और 29 जुलाई, 4 और 5 अगस्त को कैंसिल रहेंगी। यह निर्णय चांपा और सारागांव रोड पर ओवर ब्रिज के गर्डर लांचिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

Trains Canceled: ये गाड़ियां रहेंगी कैंसिल 

19, 20, 29 जुलाई, 4 और 8 अगस्त को गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।