दर्री: गोपालपुर में कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर,एक की हालत गंभीर दो घायल,

Pass: Tremendous collision between car and bike in Gopalpur, one in critical condition, two injured.

कोरबा/दर्री गोपालपुर रोड पर रात्रि करीब 8 बजे कार और बाइक के बीच भीषण टक्कर में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की विपरीत दिशा से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गयी, एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बाइक सवार उछल कर कार के ऊपर पहुंच कर कांच से टकरा गया। बाइक सवार को काफी चोटें आई हैं।जिसमें हादसे में तीनों घायल हुए, जिनमें से बाइक चला रहे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है,

सूचना मिलने पर दर्री पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को एनटीपीसी हॉस्पिटल लाया गया, जहां तीनों को जिला अस्पताल रैफर किया गया