पैरालीगल वॉलिंटियर्स द्वारा आमजनों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Paralegal volunteers organize legal literacy camps for the general public

बेमेतरा 23 मार्च 2024 I छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार एवं अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश वृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में व श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन पर सिद्धी माता मंदिर (ग्राम-सन्डी) जिला-बेमेतरा पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजन कर आमजनों को कानूनी नियमों एवं निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित जानकारी दी गई। उक्त शिविर पर आमजनों को कानून के प्रति जागरूक रहने हेतु, नालसा ट्रोल फर नंबर 15100. साइबर क्राइम टोल फ्री नं. 1930, बाल विवाह, बाल श्रम निषेध, नशा मुक्ति जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित करना, नवीन मोटरयान दुर्घटना हेतु ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता, पर्यावरण प्रबंधन, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, प्रथम सूचना रिपोर्ट से संबंधित कानूनी जानकारी के बारे में बताया गया। साथ ही गुमशुदा बच्चें जो 18 वर्ष से कम आयु वाले जो मानव तस्करी एवं यौन शोषण का शिकार होने की संख्या बढ़ती जा रही है उसे ध्यान में रखते बचाव के लिए प्रेरित किया गया। उक्त शिविर में पैरालीगल वॉलिंटियर्स सुश्री सोनिया राजपूत, बेतन सिंह, देवेन्द्र यादव, पकज घृतलहरे, टुवेन्द्र सिंह वर्मा चंद्रकिशोर राजपूत उपस्थित थे |