भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला; फखर की जगह इमाम खेल रहे

Pakistan won the toss against India, decided to bat first; Imam is playing in place of Fakhar

दुबई,23फ़रवरी2025। चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। ऐसे में भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

न्यूट्रल वेन्यू पर पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर
अब तक वनडे में दोनों टीमें कुल 135 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से भारत ने 57 मैचों में और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। पांच मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि, न्यूट्रल वेन्यू यानी किसी तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखा है। दोनों टीमों के बीच किसी तटस्थ स्थान पर 77 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 34 और पाकिस्तान ने 40 मैच जीते हैं। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

दोनों टीमों के बीच पिछले छह वनडे मुकाबले
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले छह वनडे मुकाबलों की बात करें तो इसमें से टीम इंडिया ने पांच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को 2023 वनडे विश्व कप में अहमदाबाद में, 2023 एशिया कप में कोलंबो में, 2019 वनडे विश्व कप में मैनचेस्टर में, 2018 एशिया कप में दुबई में दो बार हराया है। 2023 एशिया कप में पल्लेकल में खेला गया मुकाबला बारिश से धुल गया था।

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में भारत का दबदबा
आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 13 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 10 और पाकिस्तान ने तीन मैच जीते हैं। पिछली बार दोनों वनडे में किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 2023 में आमने सामने आए थे। तब वनडे विश्व कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।