गणेश उत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ का आयोजन संपन्न

Painting competition and chair race organized during Ganesh festival

कोरबा/दर्री अयोध्यापुरी नवधा चौक गली स्थित श्री गणेश उत्सव समिति की ओर से आयोजित श्री गणेश उत्सव कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता और कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया।

जिसमें 8 से 12 साल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 6 से 8 साल के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए मनपसंद गणेश जी का चित्र बनाया। 9 से 12 साल के बच्चों ने सुंदर-सुंदर चित्र बनाए। चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 43 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी कला का परिचय दिया। इसी तरह कुर्सी दौड़ में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में समिति के सदस्यों ने बच्चों की हौंसला अफजाई की।

विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित पुरस्कार वितरण मंगलवार को रखा गया, इस अवसर पर गणेश उत्सव समिति के सदस्य संतोष गुप्ता, विमल साह, आकाश गुप्ता, सनी पंडा , आकाश वर्मा रवि चौरसिया ,मोनू सिंह (मनोज),अशीष शाह, सियाराम ,दुर्गेश साहू, नैतिक गुप्ता, पवन जायसवाल, संदीप, प्रांजल साहू ,वत्सल सिंह आदि मौजूद रहे