ऑक्सीजन सिलेंडर चोर गिरोह पकड़ाया : 10 लाख के 103 सिलेंडर जब्त

भिलाई ,04नवंबर 2024। जामुल पुलिस ने शहर के एक बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर चोर गिरोह को पकड़ा है। गिरोह के सदस्य औने पौने दाम में सिलेंडर बेचकर पार्टी करते थे।

पुलिस ने इस गिरोह के पास से 10 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के 103 सिलेंडर जब्त किया है। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस को दो अन्य आरोपियों की अभी भी तलाश है।मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी की शिकायत ऑक्सीजन रिफलिंग फैक्ट्री के संचालक राकेश शर्मा ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके फैक्ट्री से पिछले कई महीनों से लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हो रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास पतासाजी की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में कंपनी का एक कर्मचारी शामिल है जो यहां सिलेंडर ले जाने वाली गाड़ियों के चालकों के साथ यह सारा खेल करत है।क्लू मिलने के बाद पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में उसने सारी सच्चाई उगल दी। कंपनी का कर्मचारी गाड़ी में चोरी से सिलेंडर अधिक लोड करता था।

इसके बाद वह उसे ले जाकर बाहर औने पौने दाम में बेच देते थे।

आरोपी 10 हजार रुपए का सिलेंडर 200 रुपए में बेचता था और उन पैसों के साथ पार्टी करते थे। आरोपी इन सिलेंडर को रायपुर के एक व्यापारी को बेचते थे। व्यापारी इन सिलेंडर को हॉस्पिटलों में खपा देता था। पुलिस को अभी दो मुख्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस ने अब तक 103 सिलेंडर जब्त किए हैं जिनकी कीमत 10 हजार 32 हजार रुपए है।पकड़े गए आरोपियों में ज्ञानेंद्र गुप्ता (40) निवासी उरला रायपुर, पंचराम यादव, निवासी जामुल भिलाई, चैन सिंह देवांगन निवासी मुड़पार थाना जामुल भिलाई, रविशंकर यादव, निवासी जामुल भिलाई, नकुल विश्वकर्मा (40) निवासी शंकर नगर क्रांति चौक थाना जामुल, मुन्नालाल (38 ) निवासी जामुल, अरुण पटेल (34) निवासी मंगल बाजार जामुल, नरेश कुमार (40) निवासी घासीदास नगर जामुल, राकेश पाल (35) निवासी नारधा थाना जामुल और सोनू शर्मा (35) निवासी जामुल शमिल हैं।