राखड़ परिवहन के दौरान प्रदूषण फैलाने व लापरवाही बरतने को लेकर जिला प्रशासन व पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने एनटीपीसी पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया
कोरबा/राखड़ परिवहन के संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के नेतृत्व में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दर्री तथा राजस्व निरीक्षक के द्वारा गोपालपुर, धनरास मार्ग चौराहे पर राखड़ परिवहन करने वाले वाहनों की सघन जांच की गई जिसमें राखड परिवहन करने वाले वाहनों के द्वारा ओव्हर लोंडिग करना, उचित तरीके से तारपोलिन कव्हर नहीं करना, एक्सल उठाकर वाहन का परिचालन करना तथा छ०ग० पर्यावरण संरक्षण मंडल नवा रायपुर अटलनगर के कार्यालयीन आदेश कं/2529/मु./तक छ.ग.प.स.य./2024 अटल नगर रायपुर दिनांक 26.06.2024 द्वारा निर्देशित मानकों का पालन उचित ढंग से नहीं किया जाना पाये पर 06 वाहनों को जब्त कर थाने के सुपुर्द दिया गया तथा परिवहन विभाग एवं क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल को प्रतिवेदित कर कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा कुल 06 वाहनों पर 31800 रूपया का जुर्माना लगाया गया एवं क्षेत्रीय अधिकारी, छ०ग० पर्यावरण सरक्षण मंडल के द्वारा एनटीपीसी प्रबंधन पर 150,000 का पर्यावरणीय क्षतिपुर्ति अधिरोपित किया गया है।मौके पर ही वाहनों में सुव्यवस्थित तरीके से तिरपाल लगवाई गई तथा सड़क किनारे, खुले जमीन पर राखड डंप न करने की समझाइश दी गई। सड़क किनारे अवैध डंपिंग कर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले ऐसी वहां पर प्रशासन की तरफ से नजर रखी जायेगी