पुलिस विभाग में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन: नक्सल इलाकों में पदस्थ इन पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन, बनाये गये SI, ASI, एपीसी और हेड कांस्टेबल

Out of turn promotion in police department: These policemen posted in Naxal areas got promotion, made SI, ASI, APC and Head Constable

रायपुर 15  मार्च 2024। छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक पहले आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का आदेश जारी किया गया है। नक्सल मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने वाले 131 पुलिसकर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। कई प्रधान आरक्षक को जहां सहायक उप निरीक्षक बनाया गया है, तो वहीं आरक्षकों को भी वन रैंक प्रमोशन दिया गया है।