कोरबा :— कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के ग्राम चैतमा में एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ। इस आयोजन में श्रमिकों के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया और एक श्रमिक सहायता शिविर का आयोजन भी किया गया। इस शिविर में श्रमिकों का सदस्यता करने के बाद उनका श्रम मंडल में पंजीयन और नवीनीकरण भी किया गया।
इस शिविर में श्रम विभाग के भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की विभिन्न योजनाओं के बारे में श्रमिकों को विस्तृत जानकारी दी गई।
श्रमिकों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू और जिला महामंत्री दीपेन्द्र यादव ने शिविर में आए श्रमिकों का सभी प्रकार की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें जल्द से जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू ने बताया कि यह पहल श्रमिकों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। श्रमिक यदि संघ की सदस्यता लेते हैं, तो उन्हे श्रमिक सहायता समूह में जोड़ा जायेगा और संघ के मजदूर सेवक मित्र के माध्यम से श्रमिकों को उनकी समस्याओं का समाधान मिलने में आसानी होगी और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस तरह के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि सभी श्रमिकों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सके। सदस्यता अभियान में सभी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष राहुल साहू,चंद्रहास साहू, संतोषी यादव, प्रेमलता निषाद,कृष्ण कुमार अजय कुमार , कुंजबिहारी डिक्सेना एवं बड़ी संख्या में श्रमिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सदस्यता अभियान और श्रमिक सहायता शिविर का आयोजन
Organizing membership drive and labour assistance camps