रायगढ़ की ताइक्वांडो रिंग से नेशनल में छग को रिप्रेजेंट करने का मौका, स्टेट टूर्नामेंट में अपनी किक का जादू दिखाने पहुंचे  चार सौ फाइटर्स

Opportunity to represent Chhattisgarh in Nationals from Taekwondo ring of Raigarh, four hundred fighters arrived to show the magic of their kicks in the state tournament

20वीं राज्यस्तरीय जूनियर ,सीनियर एवं 7 वीं कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का कल से आगाज, 3 दिनों की स्पर्धा में शामिल होने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुँचेंगे खिलाड़ी,

रायगढ़/खेल में तब तक कोई विजेता नहीं होता, जब तक कि प्रतिस्पर्धी हार न मान ले। फिर बात ताइक्वांडो जैसे दम-खम और जोश से भरपूर खेल की हो, तो मैदान की गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही नजारा रायगढ़ में दिखेगा, जहां शुक्रवार को 20 वी राज्यस्तरीय जूनियर एवं 6वीं कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई को रायगढ़ क्लब में होगा।3 दिवसीय स्पर्धा में सफल होकर अगले लेवल यानि नेशनल में छत्तीसगढ़ स्टेट को रिप्रेजेंट करने का मौका हासिल करने की जुगत भिड़त होगी है। दौरान रायगढ़ की रिंग में अपने किक का लोहा मनवाने एक-एक कर चार सौ खिलाड़ियों में भिड़ंत होगी, जिसके लिए प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं।

20वीं राज्यस्तरीय जूनियर एवं 6वीं कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 5 से जुलाई रायगढ़ क्लब में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से विभिन्न जिलों के चार सौ खिलाड़ी हिस्सा लेगे। प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ी ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता कैडेट , विशाखापटनम , जूनियर ओरेंगाबाद महाराष्ट्र और सीनियर भोपाल में आयोजित की जा रही है जिसमैं छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्त्व करेंगे। ज़िला ताईक्वाडो संघ रायगढ़ के अध्यक्ष अशोक बट्टीमार एवं सचिव आरती सिंह  ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 जिले के कुल चार सौ खिलाड़ी हिस्सा ले लेंगेहैं,इन खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग में 20 , सीनियर वर्ग 16 एवं कैडेट वर्ग में 24 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए जाएंगे और आगामी 2 अगस्त से 4 अगस्त तक विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश में होने वाले कैडेट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही अगस्त में ही जूनियर वर्ग की ओरांगाबाद महाराष्ट्र मे  आयोजित होने वाली के 20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के लिए खिलाड़ी खेलेंगे। सीनियर वर्ग कीसितंबर महीने  भोपाल में आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में रायगढ़ के खेल प्रेमी और सार्वजनिक उपक्रम के साथ साथ रायगढ़ पुलिस के अलावासंरक्षक एडिश्नल एसपी सुरेशा चौबे जिला अध्यक्ष अशोक बट्टीमार*
सचिव आरती सिंह’सुरेश गोयलनेश्नल कोच ऋषि सिंहउपाद्यक्ष विजय दुबे कोषाध्यक्क्ष श्री मतिअलका सिंह
मिडियाप्रभारी प्रकाश निगनिय नताशा भटपहरेसहायक कोच  ऋषिता सिंह राजपूतरामा चतुर्वेदी आदि सहयोग कर रहे है।