कोरबा 1 सितंबर 2025 /कार केयर ने सितंबर 2025 में एक स्पेशल फेस्टिवल सीजन सर्विस कैंप शुरू किया है. यह कैंप 1 सितंबर से 14 सितंबर तक कार केयर पर चलेगा. इस दौरान ग्राहक कई बेहतरीन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
दरअसल, गर्मी में गाड़ियों की देखरेख बेहद जरूरी होती है. इस कैंप में आपक सर्विसिंग कराएंगे तो यह नि: शुल्क सेवाएँ उपलब्ध रहेगी
1.फ्री चेकअप for your car
2.फ्री वाशिंग क्लीनिंग your car
3.फ्री कंप्यूटर scaning your car
4.फ्री pikup and drop your car
5.फ्री labour charges your car
इस फेस्टिवल कैंप का लाभ क्यों उठाएं?
बता दें कि गर्मी का मौसम गाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. एसी की अधिकता से लेकर लंबी ड्राइव्स तक, कार की हालत पर असर पड़ता है. इस सर्विस कैंप में आप बिना ज्यादा खर्च किए अपनी कार को पूरी तरह समर-रेडी बना सकते हैं. यह फेस्टिवल सर्विस कैंप गर्मियों में कार की देखभाल के लिए शानदार मौका है. आप न केवल फ्री चेकअप करवा सकते हैं, बल्कि डिस्काउंट्स, वारंटी बेनिफिट्स और मर्चेंडाइज का भी फायदा उठा सकते हैं. पार्ट्स पर स्पेशल डिस्काउंट
पार्ट्स पर स्पेशल डिस्काउंट
इस फेस्टिवल सर्विस कैंप में आपको पार्ट्स और कार एक्सेसरीज पर ऑफर्स मिलेंगे.
यहाँ सभी प्रकार के चार पहिया गाड़ियों का रिपेयरिंग कार्य A/C इलेक्टिकल करिंग डेटींग, पेंटीग एक खरीदी बिक्री का कार्य किया जाता है








